कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव घसिया चिलौली निवासी 27 वर्षीय विकास पुत्र गंगा को बुरी तरह झुलसी हुई हालत में उपचार के लिए परिजनों द्वारा आज सवेरे समय लगभग 5:00 बजे नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया । विकास की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना के संबंध में बहुत कुछ पूछे जाने के बावजूद भी साथ आए परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। कयास लगाया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर विकास इतना निराश या फिर खिन्न हो गया होगा। जिससे कि उसका धैर्य जवाब दे गया होगा और गुस्से में उसने कोई ज्वलन सील पदार्थ अपने शरीर पर उड़ेल कर आग लगा ली होगी। आग लगने के बाद चीख-पुकार पर परिजनों तथा पड़ोसियों ने उसे बचाने का प्रयास किया । किंतु तब तक विकास बहुत कुछ जल चुका था। गंभीर हालत में ही उसे सरकारी अस्पताल लाया गया ।जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्रथम उपचार की औपचारिकता का निर्वाह करने के तुरंत बाद उसे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया । साथ आए परिजन किसी भी हालत में विकास को बचाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने आनन- फानन लोहिया अस्पताल जाने की व्यवस्था कर कायमगंज से चले गए।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
