मथुरा ,आरोही टुडे न्यूज़
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने किसान हित में गोकुल बैराज के फाटक खोलने की मांग के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन।जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
गोकुल बैराज के फाटक बंद होने व यमुना के जलस्तर बढ़ने से वृंदावन जागीरपुर का किसान बर्बादी के कगार पर है अगर 12 घंटे के अंदर गोकुल बैराज के फाटक नहीं खोले गए तो होगा बड़ा आंदोलन।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर सलाहकार लोकेश कुमार राही जी भगवानदास निषाद चंद्रभान सिंह जी देवेश पाठक जी सेल खेड़ा सूरज निषाद बबलू चौघरी देवेश निषाद चित्रसेन मौर्य मुकुट बिहारी निषाद लक्ष्मण निषाद मंटू निषाद दीपक निषाद घासीराम निषाद विनोद निषाद नंदकिशोर निषाद विष्णु निषाद आकाश बाबू टिटू फैजान कुरैशी जितेंद्र सिंह और मौजूद थे।
