कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
थाना-दिवस में तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने आये हुए फरियादियो की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।क्षेत्र के द्वारिका प्रसाद पुत्र सकटे लाल निवासी गुरु दयाल नगला मजरा सलेमपुर दूंदेमई ने अपनी जमीन पर अबैध कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है उन्होंने कहा कि हमारी जमीन जिसकी गाटा संख्या 507/0.069 है जिस पर चंद्रपाल पुत्र महावीर व रामशरन ने अबैध रूप से कब्ज़ा कर उस जगह पर लकड़ी का खोका रखकर लिया है तथा उस जगह पर अपने जानवरों को बांधते है जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पढ रहा है उन्होंने अबैध कब्ज़ा हटवाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायती पत्र मुख्य रूप से आये। कुल शिकायती पत्र 5 आये जिसमें 2 शिकायती पत्रों को निस्तारण कर दिया गया। तहसीलदार कर्मवीर सिंह के अलावा प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल,एसआई विनोद कुमार, सहायक राजस्व नूरहसन, तामेश्वर प्रसाद राना,लेखपाल रूचि,आदि अधिकारी मौजूद रहे।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
