अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम परमापुर के सामने राजपुर की तरफ से आ रहे साइकिल सवार दो लोगों को मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। व मोटर साइकिल सवार के भी चोट लग गई।घायलों को थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल ने एंबुलेंस की सहायता से उपचार हेतु सीएचसी राजेपुर भिजवाया।
जहां चिकित्सक ने राजाराम निवासी गुलरिया थाना मिर्जापुर को मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि दयाराम पुत्र नत्थू निवासी कुबेर पुर व राजाराम निवासी गुलरिया थाना मिर्जापुर को गुजरपुर पमारण की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल UP 76 AL 5494 के चालक विकास दीक्षित पुत्र छवि राम दीक्षित निवासी रतनपुर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दयाराम पुत्र नत्थू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार सीएचसी राजेपुर में चल रहा है।