राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जनपद फर्रुखाबाद के गांव परमापुर के पास मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना अमृतपुर मौके पर पहुंचे । थाना अमृतपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।थाना अमृतपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई जिसके बाद पता चला कि मृतक का नाम अमर सिंह पुत्र बख्श सिंह हैं जो ताजपुर का निवासी है।वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया है कि मोटरसाइकिल चालक मिर्जापुर की तरफ से अपने घर ताजपुर जा रहा था। जिसके चलते परमापुर के पास मोटरसाइकिल चालक ने ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया है टक्कर होने के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रैक्टर ट्राली सहित मौके से फरार हो गया।