अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम मोकुलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध कल्याण कुशवाहा पुत्र प्रयाग कुशवाहा उम्र लगभग 65 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल कर पंचनामा की कार्रवाई की गई। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
मृतक की पत्नी छोटी बिटिया ने बताया कि मृतक कल्याण सिंह ने 1 साल पहले पुराना ट्रैक्टर लिया था। जिसकी लगभग 125000 रुपए की किस्त बकाया थी तथा अपने छोटे पुत्र के नाम पर ट्रैक्टर पर फाइनेंस करवाया था। फाइनेंस की किस्ते न दे पाने के कारण फाइनेंस कंपनी के द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। उनकी पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कल कंपनी के एक एजेंट के द्वारा घर पर आकर किस्तें जमा करने के लिए को धमकाया गया था। आर्थिक तंगी से परेशान व फाइनेंस किस्तों के न जमा कर पाने का दबाव वह नहीं सह सका।जिसके चलते आज सुबह शौच करने के बहाने रामकुमार निवासी करनपुर दत्त की बगिया में एक सूखे शीशम के पेड़ पर अपनी धोती से लटक कर आत्महत्या कर ली।मृतक के पांच लड़के रामबाबू, प्रमोद विजेंदर,रामरहीस,सोनू हैं तथा तीन लड़कियां हैं।