कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
मंदबुद्धि युवक रेलवे लाइन के बिजली के पोल पर चढ़ा लगा करंट, गंभीर झुलसा 108 एंबुलेंस की मदद से कायमगंज के सीएससी अस्पताल में कराया गया भर्ती। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर युवक को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए किया रेफर।
मामला थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम कादर दादपुर सराय का बताया जा रहा है यहां के रामशरण शाक्य के 15 वर्षीय पुत्र बबलू बीती शाम अचानक अपने घर से गायब हो गया। देर रात तक बबलू को खोजने के लिए उसके परिजन इधर-उधर भटकते रहे लेकिन वह नहीं मिला। आज सुबह दीपपुर नगरिया के सामने पुलिया के पास से गुजरी रेलवे लाइन के लगे बिजली के पोल पर चढ़े युवक को वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा और चीख-पुकार मचाई। इसी दौरान रेलवे लाइन के बिजली के पोल पर चढ़े युवक को तेज करंट लग गया और वह पोल से नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन युवक को पहचानते हुए उसे उठाकर गांव ले आए। 108 एंबुलेंस के ईएमटी शशिकांत को घटना की सूचना दी गई मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने युवाक को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विपिन सिंह ने युवक को देखने के बाद प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर किया है। बताया गया है कि युवक का सीधा पैर तथा उल्टे पैर पूरी तरह झुलसा हुआ है वही सीधा पैर की जांग टूट गई है। युवक के शरीर पर कई जगह झुलसे के निशान पड़े हुए हैं ।तथा उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मां कैलाशी देवी ने बताया की सात आठ माह से ही बबलू दिमागी रूप से विक्षिप्त था जिसका काफी लंबे समय से इलाज आगरा एवं फर्रुखाबाद से चल रहा है। बीती शाम को घर से अचानक गायब हो गया था। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मेमो भेज कर दी है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट