कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
33 हजार केवीए लाइन से निकली चिंगारी ने गन्ने की फसल के साथ-साथ गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी। मौके पर ग्रामीणों ने पहूंचकर जैसे तैसे लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी आधे रास्ते से ही आग बुझने के कारण रास्ता से ही लौट ग़यी। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लखनपुर की है। जहां के निवासी हरीराम व रामनिवास पुत्रगण केवल दोनों भाइयों के पास पास में खेत हैं। हरिराम के 5 बीघा खेत में गन्ने की फसल तैयार खड़ी हुई थी। वही रामनिवास के ढाई बीघा खेत में गेहूं की फसल खड़ी हुई है। बंबे के किनारे स्थित 33 हजार केवीए की लाइन इन्हीं के खेत में से निकली हुई है। खेत के कोने पर विद्युत विभाग द्वारा बॉक्स लगाया गया हैं। दोपहर लगभग 3:00 बजे के करीब इसी बॉक्स में अचानक फाल्ट हुआ। जिस से निकली चिंगारी ने गन्ने की फसल में पहले आग लगाई ।इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते 5 बीघा गन्ने की फसल को अपने आगोश में लेते हुए गेहूं के खेत में पहुंच गई। जिससे लगभग 1 बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गया। जब आग की सूचना ग्रामीणों को लगी भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे मिट्टी पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया। इसी बीच किसी व्यक्ति द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दी गई काफी देर बाद फायर बिग्रेड गांव के पास तक पहुंची और आधी रास्ता से ही वापस हो गई। जब तक इधर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई मौके पर एसआई विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे घटना की जांच पड़ताल की। बताया गया है कि सैथरा विद्युत फीडर से निकलकर 33000 की लाइन लुधैया पावर हाउस तक गई हुई है। इस लाइन पर आए दिन फाल्ट होता रहता है। जिसके कारण कोई ना कोई किसान चपेट में आकर भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। मौके पर पहुंचे सैथरा फीडर के लाइनमैन रमेश चंद्र जकी खां बबलू शाहरुख ने मौके पर पहुंचकर बॉक्स से लाइन काट कर अलग की। खेत मालिक हरिराम तथा रामनिवास ने बताया कि लगभग तीन लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट