Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

थाना प्रभारी ने ​​​​​​​की दुर्गा पूजा: कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर खुद परोसकर भोजन कराया, उपहार देकर विदाई की

(डॉ0 एस. बी. एस. चौहान)
चकरनगर/इटावा,आरोही टुडे न्यूज

भरेह थाना प्रभारी ने नवरात्र की सप्तमी पर मंगलवार को थाना भरेह परिसर में विधि-विधान से कन्या पूजन किया। थाना प्रभारी निरीक्षक मो0कामिल ने सबसे पहले कन्याओं को विधि सम्मत आमंत्रित कर उनको ससम्मान पूजनीय स्थान पर बिठाकर फिर चुनरी ओढ़ाई। इसके बाद खुद खाना परोसरकर उनको भोज करवाया। श्री कामिल ने दक्षिणा देकर कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया। श्री कामिल ने मां भगवती के सात स्वरूपों की प्रतीक सप्तमी पर कन्या भोजन परोसा। दिलचस्प बात तो उस समय आई कि जब एक नन्हें-मुन्हें को अपने हाथों से स्वत: बैठकर प्रसादी खिलाने लगे यह दृश्य ऐसा भाव विभोर कर देने वाला था कि कहीं भी किसी प्रकार की यह स्थिति परिलक्षित नहीं हो रही थी कि मोहम्मद कामिल किसी दूसरे धर्म संप्रदाय से आते हैं जबकि उनका इस समय रोजा इफ्तार भी चल रहा है उसके बाद भी उनकी निष्ठा,लगाव और धर्म सनातन के प्रति रुचि कितनी प्रभावी है यह सब देखने को उस समय से मिल रही है कि उन्होंने जब से इस थाने की बागडोर संभाली है तब से क्षेत्र में जहां एक तरफ कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है वहीं दूसरी तरफ श्री रामचरितमानस का पाठ, तरह-तरह के सनातनी हिंदुत्व धार्मिक कार्यक्रम कराना उनकी दिनचर्या में शुमार हो गया है लोग थाना प्रभारी को अध्यात्म से जुड़े हिंदुत्व का मसीहा कहकर पुकारने लगे हैं।इस दौरान थाना परिसर में पहुंचे अन्य बच्चों को भी उसी श्रद्धाभाव के साथ भोजन कराया। इस धार्मिक चले कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने 101 से अधिक कन्याओं का पूजन किया और बड़े ही खुशमिजाज तरीके से भोजन कराया।उसके बाद टीका लगाकर, माला पहनाकर चुनरी ओढ़ाई इस सुअवसर पर उप निरीक्षक मोहम्मद शकील व थाना भरेह का समस्त पुलिस स्टाफ के साथ साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ, संबंधित तहसील चकरनगर से तहसीलदार अवनीश चौधरी व तमाम अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?