Download App from

हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर बालक गंभीर रूप से घायल

(पीड़ित पिता द्वारा अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने एवं कार्यवाही करने की मांग)

कर्नलगंज, गोंडा । स्थानीय तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के नांदी पुरवा में रविवार की सुबह विद्युत हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस के संबंध में पीड़ित पिता ने विद्युत विभाग के अधिकारी, उपजिलाधिकारी,जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।

विद्युत विभाग के अधिकारी, उपजिलाधिकारी,जिलाधिकारी को राम हर्ष पुत्र कल्लू राम निवासी कर्नलगंज ग्रामीण नांदी पुरवा थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोंडा ने रविवार को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी का तेरह वर्षीय पुत्र आकाश दिनांक 17/07/2022 रविवार की सुबह 9 बजे विद्युत हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उक्त तार को हटवाने के लिए प्रार्थी द्वारा बार-बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही ना होने और विद्युत विभाग की लापरवाही से उक्त घटना घटित हो गई। इससे पहले भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, वहीं अब पुनः विद्युत विभाग की लापरवाही से उक्त घटना घटित हो गई है। पीड़ित ने उक्त संबंध में प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?