राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय कुसमापुर में नवरात्रि के पावन पर्व पर लगातार 9 दिन प्रधानाध्यापक ने कन्याओं को भोज कराया। जिसके चलते बच्चों के अभिभावको ने जमकर विद्यालय के समस्त स्टाफ की तारीफ की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश था प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा मिलकर अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत प्रधानाध्यापक शिवम दीक्षित ने अखंड पाठ का आयोजन किया तथा कन्याओं को भोज कराया। प्रधानाध्यापक शिवम दीक्षित ने बताया है कि बिना किसी भेदभाव के कन्याओं को भोज कराया गया है। किसी भी कन्या के साथ जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया है। बताया है कि हमारे देश में कन्या को देवी के रूप में पूजा जाता है। बताया है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर व राम नवमी के अवसर पर समस्त स्टाफ के प्रेमलता और खुशबू चौहान सहयोग से कन्याओं को भोज कराया गया है।