अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ता मेडिकल छात्रों की समस्याओं को लेके वीसी से मिले और समस्याओ से संबंधित ज्ञापन सौंपा

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

बताते चलें कि विद्यार्थि परिषद हमेशा से छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहा है, इसी क्रम में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र अपने 2 साल से अधिक पिछड़े हुए सत्र को लेके संघर्षरत थे यानी 2019 बैच में दाखिला लेने वाले छात्रों की आज 2023 तक यानी 4 सालों मे सिर्फ एक ही साल की परिक्षा करायी गयी जिससे भविष्य के चिकित्सक मानसिक रूप से तनाव मे थे कयी बार शिकायत की गयी पर कोई सुनवाई नहीं हुई कयी बार संबंधित अधिकारियों से लेकर अन्य जिम्मेदार लोगों को इसके लीए अवगत कराया पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।

अंत मे विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ता चित्रांशु शुक्ल जो कि मेडीवीसन आयाम जो मेडिकल छात्रों के हित के लिए काम कर्ता है उसके पद अधिकारी है, जैसे ही यह विषय की जानकारी उन्हें हुई उन्होंने तुरंत ही एक ज्ञापन तात्कालिक. प्रदेश के एजुकेशन मिनिस्टर योगेन्द्र उपाध्यक्ष जी को दी और 2 दिन बाद यानी आज एक ज्ञापन के माध्यम से विश्विद्यालय को अवगत कराते हुए उस पर त्वरित कार्यवाही करने को बोला पाठक जी ने मामले को देखते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अनुज जी, विश्विद्यालय अध्यक्ष अंशुमान जी, चित्रांशु शुक्ला,(प्रांत मेंडीवीसीन सह संयोजक) कौशल, अर्पित गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?