Download App from

छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन से छात्रवृत्ति दिलाये जाने की मांग की

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

विश्वविद्यालयों की गलती छात्रों पर भारी पड़ रही है। प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन किए गए थे। विश्वविद्यालय स्तर पर बिना सही परीक्षण के लिये कहा जा रहा है कि लगभग 2-3 लाख से छात्रों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। इसके अलावा समाचार माध्यमों से मिली सूचना के अनुसार कहा गया है कि निर्धारित समय 31 जनवरी तक पोर्टल पर लाँक भी नहीं किया गया था। इस वजह से भी योजना से तमाम डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राएं समय रहते अपने आवेदन प्रेषित नहीं कर पाए थे। जैसी और तमाम कमियों के चलते छात्र-छात्राएं पात्र होते हुए भी पात्रता का लाभ लेने से वंचित हो गए। ऐसी ही परेशानी से व्यथित कायमगंज नगर स्थित लक्ष्मी युदुनंदन डिग्री कॉलेज के छात्र कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रवृत्ति उपलब्ध ना होने पर आज कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस में आए मुख्य विकास अधिकारी से मिलने पहुंचे। जहां इन छात्र-छात्राओं ने एक आवेदन पत्र सौंपकर कहा कि पात्रता सही होने के बाद भी उनकी छात्रवृत्ति निरस्त कर दी गई है। ऐसा करने से उनकी पहले से ही खराब आर्थिक स्थिति उनके पुनः प्रवेश में बाधक बन रही है। छात्र-छात्राओं ने यथाशीघ्र विश्वविद्यालय द्वारा निरस्त की गई छात्रवृत्ति को बहाल कर छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने की मांग की है। छात्रों की मांग पर समाधान दिवस सभागार में मौजूद एसडीएम ने परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर छात्र शादाब खान ,बदन सिंह, सुनैना ,अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी मांगों के समर्थन में उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?