Download App from

ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,तीन दर्जन से अधिक लोग हुए घायल,कई की हालत गंभीर

कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अन्नप्राशन से लौट रही गांव मीरगंज की ट्रैक्टर ट्राली शिवरई मठ के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । जिसमें ट्राली में बैठे लगभग 3 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |सभी घायलों को एंबुलेंस व पुलिस की सहायता से सीएचसी में भर्ती कराया गया है । जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया है ।


आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव मीरगंज निवासी अशोक की 3 वर्षीय पुत्री काजल का अन्नप्राशन होने के लिए आज मंगलवार को नीमकरोरी मंदिर पर गया था ।अन्नप्राशन संपन्न होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे ।बताया गया कि जब ट्रैक्टर ट्राली कायमगंज अचरा मार्ग पर गांव शिवरई मठ के पास पहुंची ।तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरी खाई में पलट गई ।जिसमें उसमें बैठे प्रताप सिंह(50), सुमित्रा(25) पत्नी सुनील,विकास (10) पुत्र भारत सिंह ,लक्ष्मी(10) पुत्री भारत सिंह, खुशबू (19) पुत्री राकेश, दीपिका (26) पुत्री राकेश, रामलली पत्नी भारत सिंह,सानू देवी(26) पत्नी ओम शंकर, विनय(5) पुत्र ओम शंकर,श्यामा व कांती पुत्री कुंवरपाल, राम बेटी, नन्ही देवी(50), जितेन्द्र(28)पुत्र बहादुर, शिवा(2) पुत्र ओम शंकर ,देवकी, सानिया, कुमकुम , कमलेश पुत्र रामलडैते सहित, रेनू पुत्री रामसनेही, लगभग 40 लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई ।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस व पुलिस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया ।जिनमें से बताया रेनू पुत्री रामसनेही, रामलली पत्नी भरत सिंह, शिवानी पत्नी शंभू, प्रताप पुत्र बनवारीलाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रिफर कर दिया गया ।

बताया गया कि ट्रैक्टर ट्राली गांव के ही चंद्रपाल की थी और उसे कालीचरण चला रहा था ।घटना की सूचना पाकर अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के लिए एसडीएम संजय सिंह वक्षेत्राधिकारी सोहराब आलम एवं इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी मौके पर पहुंचे ।तथा घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए ।आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही जनपद के अमृतपुर थाना क्षेत्र में अन्नप्राशन में गई ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई थी । जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी ।योगी सरकार के रोक के बावजूद भी फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने खुली छूट दे रखी है । जिससे आए दिन हादसा देखने को मिल रहे हैं ।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?