कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
भगवान श्री राम के परम प्रिय भक्त, हनुमान जी की जयंती अवसर पर हनुमान सेवा समिति व हिन्दू जागरण मंच द्वारा आज नगर में भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकालकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनकी जयंती मनाई गई।
चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था के साथ गमा देवी मंदिर से शोभा यात्रा विभिन्न आकर्षक झांकियों, जिनमें श्री राम दरबार, हनुमान जी ,भारत माता आदि की सुसज्जित झांकियां तथा स्वागत के लिए तोप का प्रतिरूप चिन्ह दर्शाते हुए प्रारंभ हुई और यहां से नगर भ्रमण के बाद प्राचीन धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी पर जाकर संपन्न हो गई।
शोभायात्रा में खाटू श्याम की झांकी वानर सेना के करतव जैसी झांकियां भी सम्मिलित रहीं। इस मौके पर प्रदीप सक्सेना राजेश मिश्रा जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच प्रतीक भरद्वाज भानु सैनी अनूप चौबे पंकज गुप्ता शिवमंगल कौशल अवधेश यादव देवेंद्र यादव संजय कोरी दिलीप कौशल ऋषि पंडित विवेक पंडित अर्जुन बाथम जय सक्सेना सुरेंद्र सिंह। वही नगर में जगह जगह भंडारो का आयोजन किया गया। उधर हनुमानगढ़ी पर पहले से ही रामचरितमानस का पाठ हो रहा था। पाठ समापन के उपरांत स्थानीय एवं दूरस्थ तीर्थ स्थलों से पधारे सैकड़ों की संख्या में मौजूद संत जनों को आदर पूर्वक भंडारे का प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर आयोजकों ने सभी संतो को अंग वस्त्र, बर्तन, फल, दक्षिणा देकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में हवन के मुख्य यजमान गौरव गुप्ता रहे। वही श्री हनुमानगढ़ी के ट्रस्ट अध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल, डॉ मिथिलेश अग्रवाल एवं पवन गुप्ता, रमाकांत शुक्ला, मनोज कौशल, अमित सेठ, दीपक राज अरोड़ा, सुधाकर दुबे ,सुधीर गुप्ता अभिषेक गुप्ता नरेश चंद्रा गुप्ता,नरेंद्र गुप्ता, अभिषेक पोरवाल, सुखदेव दुबे, सुरेश पुजारी, गोपाल मिश्रा, मयंक दुबे ,सुमंत गुप्ता ,कुलदीप भारद्वाज, सुग्रीव गुप्ता, दीपक गुप्ता, आदि भक्तजन संत सत्कार तथा भंडारे व्यवस्था में अपना सहयोग देते हुए नजर आ रहे थे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए शोभायात्रा से लेकर भंडारा स्थल तक भारी पुलिस बल के साथ अन्य अधिकारियों के अलावा एसडीएम संजय सिंह सीओ सोहराब आलम कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल, कस्बा इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी शिवकुमार पिपल उपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को भंडारे का भोजन ग्रहण करते हुए प्रसाद वितरित किया जा रहा।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट