कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
बीती रात किसी समय संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कमरे के कुंडे में धोती डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा है।
घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम जौरा निवासी कमलेश राजपूत के 20 वर्षीय पुत्र गोपाल की बताई जा रही है। बताया गया है कि बीती देर रात किसी समय युवक ने अपने घर में कमरे में लगे कुंडे से धोती डालकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि अभी 1 साल पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। 4 माह का बच्चा है। घटना के बाद पत्नी विमला देवी तथा जलेसरी देवी का रो- रो कर बुरा हाल था। घटना के पीछे का अभी कारण पता नहीं चल सका है । परिजनों का कहना था कि युवक अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेला था। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेज दिया है। वही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट