फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पुलिस नें अन्तराज्यीय जहर खुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार गिये है| उनके पास से नकदी और अन्य नशीला पदार्थ भी पुलिस नें बरामद किये हैं|
थानाध्यक्ष कादरी गेट राजेश राय, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम नें जहर खुरानी गिरोह के सदस्य जनपद अलीगंज के एटा चुंगी सब्जी वाली पुलिया महावीर नगर निवासी सतीश शर्मा उर्फ डोकर पुत्र कप्तान शर्मा व जनपद मैनपुरी के किशन बैरागपुर निवासी नरेंद्र शाक्य को गिरफ्तार किया है| उनके पास से 3 मोबाइल, नशीली दवा युक्त तीन पैकेट बिस्केट, पैकेट विस्केट सादा, 1 छोटी सीसी द्रव्य नशीला पदार्थ 113 टेबलेट नशीली, 1 पिठ्ठू बैग , 2 व्लेड. 15 75 रूपये की नकदी बरामद हुई| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि पकड़े गये आरोपियों पर कई मामले भी दर्ज है| सीओ सिटी प्रदीप कुमार आदि रहे |