फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
रविवार को आगामी भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ब्राहमण समाज जनसेवा समिति के बैनर तले संस्थापक/अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी के आवाहन पर बेवर रोड स्थित गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी वरिष्ठ ब्राह्मणजनों ने अपने विचार व्यक्त किये।भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर वार्तालाप की गई।
बैठक में आगामी 23 अप्रैल को होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव में हवन पूजन व भगवान परशुराम की प्रतिमा पर अभिषेक कराने का निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता जवाहर मिश्रा द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन रामजी बाजपेई एडवोकेट द्वारा किया गया।समाज के सभी वर्गों से मिलकर चलने की अपील की गई और साथ ही बैठक में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को सहयोग देने की बात कही गई।बैठक में संगठन के आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहें जिन्होंने अपने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रमोद गोस्वामी (पूर्व स्टेट हेड पीटीआई),बबलू गोस्वामी,आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल,आलोक शुक्ला,गोबिंद मिश्रा,राजीव दीक्षित, अखिलेश कुमार शुक्ला,सुदेस दुबे, स्वेता दुबे, विमल दुबे,अनुराग पांडेय,अनुपम शुक्ला,जुगल किशोर मिश्रा, कृष्ण मुरारी बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।