भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष कर रहे लगातार किसानों की समस्याओं का समाधान

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद में लगातार काम कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानू जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी बिजली विभाग की लापरवाही से आपस में तार भिड़ने से निकली चिंगारी से किसानों की 200 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जिसके विरोध में कल दिनांक 12/ 4/ 2023 को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट जहानगंज बिजली घर पर किसान पंचायत करेगा। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए अपने पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत झरनी थाना जहानगंज बिजली का विद्युत उप केंद्र जहानगंज विकासखंड कमालगंज तहसील सदर फर्रुखाबाद में 25 किसानों की किसानों की हुई गेहूं की फसल लगभग 200 बीघा बिजली के तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी से आग लग जाने से जलकर खाक हो गई।अब इन लोगों के पास खाने व जानवरों के लिए चारा आदि कुछ भी नहीं बचा हैं। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने किसानों की मांग को उठाते हुए पीड़ित किसानों को कम से कम ₹10000 का मुआवजा दिलाने की मांग की हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?