अमृतपुर , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जनपद शाहजहांपुर के विकासखंड जलालाबाद की ग्राम पंचायत वजीरपुर के प्रधान हरकिशन कुशवाहा पुत्र रामकिशन कुशवाहा वर्तमान प्रधान थे बीते दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों ने सैकड़ों बीघा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल रुकवाने की मांग तहसीलदार जलालाबाद थाना अध्यक्ष अल्लाहगंज से की थी तहसीलदार लेखपाल के बुलावे पर 11 अप्रैल को प्रधान जी जलालाबाद गए थे देर रात बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग स्थित गूजरपुर पमारान थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद पशु मेले के सामने प्रधान का शब सड़क किनारे पड़ा पाया गया बाइक रोड के किनारे पड़ी थी। आज 12 अप्रैल को सुबह दौड़ लगाने वाले युवक दौड़ लगाने गए थे। उन्होंने रोड किनारे पड़े शव को देखा सूचना अमृतपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही कार्यवाहक थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव उपनिरीक्षक अमित शर्मा उपनिरिक्षक कमलेश राजपूत मौके पर पहुंचे। तलाशी लेने पर वजीरपुर प्रधान हरकिशन कुशवाहा के रूप में पता चला सूचना परिजनों को दी गई। पत्नी कल्पना पुत्र विमलेश सुमित अनुज विवेक पुत्री शामली छाया गीता आदि का रो रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर कोई फसल रुकवाने की चर्चा कर रहा था। तो कोई मार्ग घटना की आशंका जता रहा था। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया कि प्रधान रात में शराब के नशे में बाइक चला रहा था जिससे किलोमीटर बाले पत्थर में टक्कर मारी जिससे वह बाइक से दूर जा गिरे सिर में चोट लगने के कारण प्रधान की मौत हो गई शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।