Download App from

फर्रुखाबाद : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार,पैर में लगी गोली!

शमसाबाद(फर्रुखाबाद):  शुक्रवार सुबह पुलिस और ईनामी बदमाश में मुठभेड़ हो गयी।पुलिस की गोली लगने से ईनामी बदमाश घायल हो गया।उसे उपचार के लिये लोहिया अस्पताल भेजा गया जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया।गिरफ्तार किए गए ईनामी बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर,दो खोखा कारतूस भी बरामद हुए है।दरअसल एसओजी प्रभारी बलराज भाटी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में थे।तभी जानकारी मिली की हजियापुर चौराहे की तरफ शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।जिसके बाद एसओजी प्रभारी,बलराज भाटी थानाध्यक्ष मनोज भाटी ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश की घेराबंदी कर ली।खुद को घिरा देखकर इनामिया शातिर बदमाश दीपू उर्फ यशपाल पुत्र राजवीर निवासी गंगतारा बेबर मैनपुरी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जबाब में थाना पुलिस व एसओजी टीम नें भी जबाबी फायरिंग की जिसमें शातिर दीपू के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।उसे उपचार के लिये लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया गया।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने दी जानकारी:

एसपी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार किया गया आरोपी जनपद मैनपुरी के थाना बेबर का हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी भी है।वह जनपद कन्नौज व फर्रुखाबाद से वांछित भी था। लिहाजा पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी।उसके ऊपर 25 मुकदमें दर्ज थे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि ईनामी शातिर के गोली लगी है। उसे उपचार के लिये सैफई रिफर किया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?