जहानगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़।बीती रात ट्रांसपोर्टर के घर से लाखों के नकदी-जेबरात चोरों ने साफ कर दिये।सुबह जानकारी होनें पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन की।थाना क्षेत्र के मुरहास कन्हैया निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ट्रांसपोर्टर का कार्य करते है।बीती रात वह अपनी पत्नी उषा देवी एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरों में उनका पुत्र दीपक अपनी पत्नी पूनम, अनुज प्रताप सिंह अपनी पत्नी प्रियंका व विक्रम अपनी पत्नी कोमल के साथ अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। सुबह जब शैलेन्द्र 5 बजे सो के उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप,सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह ,थानाप्रभारी जहानगंज देवेश कुमार, कोतवाली प्रभारी मोहम्मदाबाद दिलीप कुमार बिंद, सर्विलांस टीम प्रभारी जेपी शर्मा आदि मौके पर पंहुचे और छानबीन की।शीलेन्द्र सिंह ने बताया की उनकी बड़ी रकम चोरी में गयी है।जिसकी संख्या लाखों में है।चोर नकदी व जेबरात ले गये है।अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें बताया कि जाँच की जा रही है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
