उबैद अली की रिपोर्ट
कासगंज:कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है।वही मृतका के मायके पक्ष के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दहेज न देने पर मृतका की हत्या कर देने का आरोप लगाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही इलाका पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।आपको बता दें यह पूरा मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरौंची का है।गांव की रहने वाली संजना पत्नी जसवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संजना के पिता चंद्रपाल निवासी गांव सुजानपुर थाना सहावर का आरोप है उनकी बेटी की हत्या की गई है। मृतका के भाई ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन संजना की शादी विगत मई माह में सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव विरौंची निवासी जसवीर के साथ सामर्थ्य अनुसार दान दहेज देकर की थी।मृतका के भाई का आरोप है कि इसके बाद भी ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे।भाई के मुताबिक बीती 15 जुलाई को मृतका संजना ने दहेज व मारपीट की तहरीर सोरों कोतवाली मे दी थी।जिसपर पुलिस ने फैसला करा कर उसे 15 तारीख़ को ससुराल भेज दिया था।भाई का आरोप है कि संजना के ससुराली जनों की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न हो पाई, तो उपरोक्त ससुराली जनों ने उनकी बहन की हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।