फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
शनिवार को श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे पुरानी कमेटी पर ही समर्थन किया गया।शनिवार को फतेहगढ़ के कानपुर रोड़ दाल मंडी स्थित अतुल मिश्रा के निवास पर श्री रामलीला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे संगठन के महामंत्री पंकज अग्रवाल के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि वर्तमान कमेटी का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है जिसके चलते नई कमेटी का गठन किया जाये।जिसमें उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि कमेटी की मासिक बैठक कर 100 रूपये प्रतिमाह प्रति सदस्य जमा करनें का प्रस्ताव रखा। पंकज अग्रवाल नें कहा कि सब्जी मंडी पर श्रीनिवास के पीछे शंकर जी के मन्दिर पर श्रावन मास में श्रंगार व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाये। संरक्षक अरविन्द वाजपेयी, मुन्नालाल व नारायण त्रिवेदी नें एक स्वर में पुरानी कमेटी का ही अनुमोदन किया।सभी नें इस प्रस्ताव का समर्थन किया। रविन्द्र कुमार वैश्य नें प्रस्ताव रखा की परिषद के सभी सदस्यों को एक दान पेटिका दी जाये जिमसे वह प्रतिदिन कुछ पैसा दान करें। परिषद के अध्यक्ष रविश द्विवेदी नें प्रस्ताव का स्वागत करते हुए आगामी बैठक में दानपेटिका इच्छुक व्यक्तियों को देनें का भरोसा दिया।इस दौरान चमन टंडन, पप्पू वाजपेयी, हाजी अल्लादीन, अतुल मिश्रा, रानू दीक्षित, सौरभ गुप्ता, नरेश वर्मा, ग्रीश चंद्र बाथम आदि रहे।