कमालगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
निजी खर्चे के लिए घर से रुपए की मांग पूरी ना होने पर गुस्साए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच के बाद पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगीरामपुर निवासी विजय पांडे पुत्र श्याम नारायण पांडे ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि उसने अपनी मां से पैसे की मांग की थी ।जब मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया। तो वह अपनी मां से झगड़ने लगा और नाराज हो कर चला गया। मां जब थोड़ी देर बाद घर के अंदर गई। तो देखा कि उसका बेटा फांसी पर लटका हुआ है। यह नजारा देखकर मां सदमे में आ गयी ।मृतक के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है ।मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। एक भाई पुलिस में है। दूसरा दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। विजय घर पर मां व दादी के साथ रहता था ।युवक की मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है । इस दुखद घटना की सूचना मिलने के उपरांत मृतक के भाई तथा संबंधी एवं रिश्तेदार सभी उसके घर पर आ चुके हैं। पूरे गांव सहित परिवार में शोक का माहौल दिखाई दे रहा है। घटना के संबंध में गांव के लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए। कोई मृतक को नासमझ बता रहा है, तो कोई कह रहा था कि खर्चा तो देना ही था। यह दे दिया होता तो शायद विजय की जान बच जाती। रुपए मिलने पर वह फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं करता। यह तो लोगों की बातें हैं। आखिर घरवाले किसी गलत आदत की पूर्ति के लिए कहां तक इस तरह धन की व्यवस्था कर सकते हैं।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट