कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
भारतीय कृषक एसोसिएशन कायमगंज संगठन कार्यालय पर हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भेष बनाने से काम नहीं चलेगा- देश के नेता देश बनाने का काम नहीं कर रहे हैं। किसान नेताओं का मानना है कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ,सरकारी कार्यालयों में बढ़ता भ्रष्टाचार, सरकारी अस्पतालों में मर्ज के अनुसार उपचार तथा दवाइयों का ना मिलना, स्कूल कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर हो रही खुली लूट, आदमी को परेशान कर दिवालिया कर रही है।
उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा भला कैसे गरीब तथा मध्यम वर्ग का बच्चा प्राप्त कर सकेगा। क्योंकि उसकी तो भूख ही शांत नहीं हो पा रही है। सभी खाद्य वस्तुएं महंगी हैं। उसके बाद भी भाजपा सरकार खुद अपनी पीठ थप थपाने में लगी है। बैठक में कायमगंज मंडी समिति में जन सुविधाओं के अभाव का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यहां पानी बिजली सफाई कुछ भी नहीं है ,किसानों के माल की बिक्री का 9आर वाला मंडी का टैक्स चोरी किया जा रहा है।
व्यापारी व सचिव किसानों की कोई भी बात सुनने तक को तैयार नहीं है। इसी के साथ किसान नेताओं ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कायमगंज द्वारा की गई लूट, किसान यूनियन की मांगों को न मानना, अशुद्ध जल आपूर्ति ,मच्छरों की भरमार, नालियों में बदबू बजबजाते कीड़े, नगरपालिका के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान न करना तथा उन्हें समय से वेतन एवं भत्ता न देना जैसे निवर्तमान पूर्व पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाए। साथ ही किसान नेताओं ने नगर वासियों से पूरी सावधानी के साथ जनहित में काम करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने कहा है कि जिसे अजमा चुके हो, उसी पैमाने पर दृष्टि रखते हुए जनहित में कार्य करने वाले पालिका अध्यक्ष को ही अपना जनप्रतिनिधि चुना जाए। तभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। किसान पंचायत में मुख्य रूप से रामवीर जाटव, रागिव हुसैन खान, प्रताप सिंह गंगवार, मुन्ना लाल सक्सेना, जवाहर लाल शाक्य, शिवराज सिंह ,महिपाल सिंह राजपूत, विनीत कुमार सक्सेना ,हर्षवर्धन, मातादीन आदि भारतीय कृषक एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा सक्रिय सदस्य गण उपस्थित रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट