कमालगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
गहने तथा जेवर को चमकदार करने के नाम पर कुछ लोग ठगी और चोरी का धंधा गैंग बनाकर बहुत पहले से करते चले आ रहे हैं। कभी-कभी इनकी ठगी का खुलासा होने पर धोखा खाया व्यक्ति ठगा सा रह जाता है। ऐसा ही एक मामला आज उस समय सामने आया। जब थाना व कस्बा कमालगंज में कानपुर क्राइम ब्रांच द्वारा छापामारी कर दो सुनारों को दबोच लिया। यह दोनों चोर कानपुर में पकड़े गए। इन्हीं के गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इन दोनों चोरों को क्राइम ब्रांच टीम कानपुर अपने साथ लेकर चली गई। घटना के बाद से ही पूरे कस्बे के सर्राफा कारोबारियों में हलचल मची हुई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार कानपुर क्राइम ब्रांच ने चोरी के माल सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया था ।जिसकी निशानदेही पर कानपुर पुलिस ने थाना कमालगंज में आकर पहले आमद कराई ।उसके बाद बताई गई ।दुकान पर छापा मारा ।पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अशोक नगर निवासी गोलू पुत्र श्याम बाबू सुनार के यहां छापा मारा ।बताया गया। कि गोलू गहनों की सफाई का काम भी करता है। बीते दिनों उसने चोरी के गहनों की साफ सफाई की थी ।उधर कानपुर पुलिस मामले का खुलासा करने के लिए पकड़े गए चोरों द्वारा बताए गए स्थानों पर छापेमारी कर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में लगी है। हांलाकि जब इस मामले में थाना पुलिस से बात की गई तो बताया गया कि थाने में कोई सूचना नहीं है। उधर इस घटना से सर्राफा कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चोरी का काम करने वालों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। उधर पुलिस की नजर ऐसे लोगों पर बनी हुई है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट