राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जनपद फर्रुखाबाद के जमापुर स्थित संकल्प अकैडमी में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी द्वारा प्रेस वार्ता की गई। जिसमें उन्होंने मीडिया को अवगत कराया कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा जनपद फर्रुखाबाद में नगर निकाय चुनाव का समर्थन नगर पंचायत खिमसेपुर, कायमगंज,मोहम्मदाबाद, शमशाबाद, कंपिल में भारतीय जनता पार्टी को किया गया है तथा नगर पंचायत नवाबगंज,नगर पंचायत संकिसा में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य की अमर्यादित टिप्पणी के कारण भारतीय किसान यूनियन भानुगुट फर्रुखाबाद विरोध करता है। उन्होंने मीडिया को बताया कि जिसका असर नगर पंचायत फर्रुखाबाद में भी देखने को मिलेगा। नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने मीडिया को बताया कि अभी तक किसान एवं फर्रुखाबाद जनपद के विकास को लेकर प्रशासन को लगातार ज्ञापन व प्रार्थना पत्र दिए हैं किंतु कभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। तथा अस्वाशन के नाम पर टरकाया गया तथा भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है।आवारा छुट्टा जानवरों की समस्या जटिल बनी हुई है।शासन के आदेश के उपरांत में 31 मार्च तक छुट्टा जानवरों की कोई व्यवस्था नहीं की गई। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष ने कहा कि इन सबको दृष्टिगत रखते हुए भारतीय किसान यूनिट (भानु) फर्रुखाबाद आदर्श आचार संदिता के बाद धारा 144 हटने पर कई दिवसीय विशाल किसान महा पंचायत करेगा।जिसमें भ्रष्टाचार एवं आवारा छुट्टा जानवरों के लिए आवाज उठाई जाएगी तथा शासन से भी कुछ मांगे रहेंगी।जिसके लिए जनपद के अधिकारियों से सहयोग की अपील रहेगी।जब तक माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन आकर मौके पर किसानों से बात नहीं करते तब तक महा पंचायत जारी रहेगी।