कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
मदरसे के किचन में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग मचा हड़कंप। ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे पाया गया आग पर काबू। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड एवं स्थानीय पुलिस।
नगर से सटे गांव कुबेरपुर में आज मदरसा जामिया अरबिया फैजे बरकाती पब्लिक स्कूल में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब मदरसा चला रहे हाफिज हारून की साली मदरसे की ऊपरी मंजिल पर किचन में खाना बना रही थी। घटना के मुताबिक बताया गया है कि महिला मेहरून्निसा अपने एवं मदरसे के बच्चों के लिए गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी फैल गई ।चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदरसा पहुंच गए और मिट्टी पानी आदि डालकर गैस सिलेंडर की आग पर जैसे तैसे काबू पाया। इधर किसी व्यक्ति द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। वहीं कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई ।मौके पर पहुंचे एसआई कस्बा चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी एवं फायर बिग्रेड के जवान ने भी सिलेंडर की आग बुझाने में काफी मदद की । बताते चलें 2005 से मदरसा जामिया अरबिया फैजे बरकात पब्लिक स्कूल संचालित है। जिसमें लगभग सौ से डेढ़ सौ बच्चे तालीम हासिल करते हैं। आज छुट्टी होने के कारण मदरसे में बच्चे नहीं पहुंचे थे। जिस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ग्रामीणों ने बताया जिस समय सिलेंडर में आग लगी थी। उस समय हाफिज हारून के तीन चार बच्चे एवं घर के लोग व महिलाएं मौजूद थी। बारहाल घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि हाफिज हारून तथा उनकी पत्नी इस समय उमराह करने के लिए सऊदी अरबिया के लिए रवाना हो चुके हैं फिलवक्त वह अपने सफर के रास्ते में हैं ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट