Download App from

लापरवाही:खराब पड़ा ट्रांसफार्मर, गर्मी में हो जनता बेहाल, शिकायत मुख्यमंत्री से की गई

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

विद्युत विभाग की लापरवाही गर्मी के चलते उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। परेशान उपभोक्ताओं ने समस्या के निराकरण के लिए अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र भेजकर गुहार लगाई है। कायमगंज नगर के मोहल्ला कूकी खेल को विद्युत आपूर्ति देने वाला ट्रांसफार्मर यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाले गेट पर स्थित है ।
इस ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण बार-बार एमसीबी ट्रिप /गिरा देता है ।भेजे गए पत्र में इस कमी का हवाला देते हुए शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि विद्युत विभाग द्वारा इस ट्रांसफार्मर को रस्सियों से बांध दिया गया है। जब आपूर्ति बाधित होती है तो रस्सी खींचने पड़ती है। इसके बाद कुछ देर के लिए आपूर्ति चालू हो जाती है और फिर बंद हो जाती है। नियमित विद्युत आपूर्ति ना मिलने के कारण गर्मी से बेहाल होकर बच्चे बीमार पड़ते जा रहे हैं। रातों को नींद नहीं आती है। रात- रात भर रस्सी खींच कर विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है। वह भी 5 से 10 मिनट बाद चली जाती है।ट्रांसफार्मर एम सी बी गिरा देता है। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं बल्कि पिछले 1 वर्ष से लगातार चली आ रही है। जिसकी शिकायत हम लोगों ने ऑनलाइन पोर्टल पर भी की और विभाग को भी कई बार अवगत कराया । परंतु पिछले 1 बर्ष से अब तक समस्या का समाधान ही नहीं हो पाया है। परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस समस्या का तत्काल संज्ञान ले समाधान कराने की गुहार लगाई है। पत्र पर लगभग आधा सैकड़ा से भी अधिक नगर वासियों के हस्ताक्षर हैं। पत्र की प्रति ऊर्जा मंत्री ,अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कायमगंज ,अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड कायमगंज तथा उप जिलाधिकारी को भी प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया है बता दें कि इस संबंध में उपभोक्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में बहुत पहले अपनी समस्या निराकरण के लिए गुहार लगाई थी। जिस के उत्तर में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का आश्वासन दे प्रक्रिया प्रगति पर बता कर उपभोक्ताओं की समस्या को लंबित कर दिया गया। जो आज तक समस्या बनी खड़ी है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?