Download App from

पीड़ित की गुहार पुलिस ने की अनसुनी, मजबूरन न्यायालय की शरण में पहुंचा,मुकदमा दर्ज

 

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

पीड़ित की गुहार पुलिस ने अनसुनी कर दी। मजबूरन पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंचा। यहां से न्यायालय द्वारा आदेश पारित होने के बाद आरोपियों के विरुद्ध उसी पुलिस ने ,उसी कोतवाली में किया मुकदमा दर्ज। मामला कोतवाली कायमगंज परिसर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मोहल्ला जटवारा का है। यहां की निवासिनी सुमन अग्निहोत्री पत्नी अरुण अग्निहोत्री ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए कहा कि इसी मोहल्ले के निवासी सुचित्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र रामचंद्र, सरोज गंगवार पत्नी सुचित्र गंगवार उस समय उसके घर पर आ धमके। जब वह अपने मकान के छज्जे पर रेलिंग तथा अन्य कार्य करा रही थी। आते ही लोगों ने रेलिंग लगाने का विरोध करते हुए उसे गाली गलौज किया। विरोध करते ही इन सभी ने उसके साथ मारपीट की तथा मेरे बच्चों को भी धमकाया। सुचित्र ने मेरे कमरे में घुसकर मेरी साड़ी फाड़ कर मुझे पकड़ा और खींचकर अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। उसी समय मेरी चीख-पुकार सुनकर मेरा पुत्र व देवर तथा राज मिस्त्री ने आकर मुझे किसी तरह बचाया। बचकर मैं जब छज्जे की ओर भागी तो भी इन लोगों ने पीछा करते हुए गाली गलौज किया । जैसे तैसे इन लोगों से बचकर तुरंत थाने गई। लेकिन मेरी फरियाद नहीं सुनी गई तो मैंने अपनी पीड़ा से संबंधित प्रार्थना पत्र पुलिस के उच्च अधिकारियों को दिया। लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई । न्यायालय आदेश पर आखिर आरोपी सुचित्र कुमार और पप्पू तथा उसकी पत्नी सरोज गंगवार के विरुद्ध धारा 452, 323, 504 ,506 ,354 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?