Download App from

भाकियू ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

जब किसी सक्षम प्रशासनिक अधिकारी पर माफियाओं से मिलीभगत होने के आरोप लगने लगें ,तो ऐसे में आमजन के बीच तरह-तरह की चर्चाओं के बाजार गर्म होने लगते हैं। खैर जो भी हो आज ऐसा ही एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है । जिसमें भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति ) द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कायमगंज को सौंप कर आशा की गई है कि बे मांग पत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचा देंगे।


ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि एसडीएम कायमगंज द्वारा भू- माफिया महावीर, राजबहादुर पुत्रगण रघुवीर, जवाहर पुत्र सोहन, लक्ष्मी नारायण पुत्र राधेश्याम आदि से सांठगांठ करके कमलेश राजपूत पुत्र रामशरन निवासी ग्राम अरियारा थाना व तहसील कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद की गाटा संख्या 3161 वाली जमीन पर खड़ी फसल को कटवाया जा रहा है। किसान नेताओं ने मांग करते हुए कहा है कि इस भूमि पर खड़ी फसल भूस्वामी कमलेश की है। इसलिए काटी जा रही फसल को रोककर यह फसल कमलेश को ही दिलाई जाए। साथ ही उन्होंने इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की है। प्रमाण के लिए किसान नेताओं ने राजस्व टीम द्वारा पूर्व में की गई पैमाइश जांच आख्या की छाया प्रति भी संलग्न करते हुए हकीकत को उजागर करने का प्रयास किया है।

इसके अतिरिक्त ज्ञापन में विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर ग्राम झब्बूपुर में ग्रामीणों के ऊपर लगाए गए जुर्माने के नोटिस को गलत बताते हुए यह जुर्माना राशि अवैध काम करने वाले कर्मचारियों से ही वसूल कर, उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। वही क्षेत्र के गांव हजरतपुर निवासी निर्मला देवी पत्नी यादराम के खाता संख्या पर पिंकी देवी पत्नी प्रेमचंद निवासी बराबिकू का आधार कार्ड लिंक करने वाले अधिकारी को तत्काल बर्खास्त कर कानूनी कार्यवाही के दायरे में लाने की तथा विद्युत विभाग का ही कारनामा उजागर करते हुए कहा है कि थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव गोदाम नगला मजरा सुल्तानपुर निवासी सत्यवीर पुत्र मोहनलाल ने कभी भी कोई विद्युत कनेक्शन न तो लिया और नहीं इसके लिए आवेदन किया तो फिर कनेक्शन कटवाने का भी आवेदन भला वह कैसे देते। पूरा फर्जीवाड़ा कर विद्युत विभाग ने इनके नाम कनेक्शन दर्शा कर और फिर उसको कटवाने की फर्जी औपचारिकता दिखाकर लगभग 74000 रुपए की भारी भरकम धनराशि वाला नोटिस भिजवाया है। इस नोटिस को तत्काल वापस ले निरस्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन के अंतिम बिंदुओं में कहा गया है कि भू- माफियाओं वाले प्रकरण को यदि शीघ्र ही सुलझाया नहीं गया तो उनके संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता स्वयं फसल कटाई करेंगे। किसी भी प्रकार की शांति भंग या अन्य कोई बाधा उत्पन्न होती है। तो इसके लिए एसडीएम कायमगंज ही जिम्मेदार होंगे। इसी तरह विद्युत विभाग को भी चेतावनी देते हुए समस्या समाधान की मांग की गई है। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को भी बाध्य हो जाएंगे। ज्ञापन अवसर पर स्वयं( पीड़ित) संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कमलेश राजपूत एवं जिला महामंत्री सुनील कुमार ,जिला प्रभारी गिरीश चंद्र शाक्य, चंद्र सिंह जाट, सत्यवीर, श्री कृष्ण, रवि शाक्य, अजीत कुमार शाक्य, दीपक कुमार आदि पदाधिकारी तथा संगठन सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?