जादू टोने के चक्कर में भाई ने भाई को मारपीट कर किया मरणासन्न,अस्पताल में भर्ती

 

कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

जादू टोने के चक्कर में भाई ने भाई को मारपीट कर किया मरणासन्न,। परिजनों ने नगर के सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती। पीड़ित के पुत्र ने दी कोतवाली में तहरीर। घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम अहमदगंज की बताई जा रही है। यहां के निवासी नंदराम(50) पुत्र रामभरोसे सक्सेना को आज दोपहर के समय मरणासन्न अवस्था में परिजनों द्वारा कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल नंदराम की पत्नी शशि देवी ने बताया कि नंदराम के भाई अजय व संतराम , उमाशंकर ने नंदराम को इसलिए मारा पीटा। उन्हें शक था कि नंदराम ने उनके खिलाफ जादू टोना किया है।

बताया गया है कि नंदराम खेत से काम करके अपने घर के दरवाजे पर चढ़ ही रहा था। उसी दौरान उनके भाइयों ने घेर कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जब वह अचेत होकर जमीन पर गिरा ।तब कहीं जाकर यह लोग मौके से भागे। बहरहाल शशि ने बताया कि वह लोग आए दिन कुछ ना कुछ करते रहते हैं। यह आरोप लगा रहे थे कि तुम लोग हमारे परिवार के लिए इधर उधर जाकर जादू टोने करवाते हो। घर पर कोई नहीं था। नंदराम अकेला घर के बाहर था । पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?