तीन बच्चों की माँ की संदेश जनक स्थिति में हुई मौत

 

नवाबगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बराकेशव की है। जहां बीती रात संदेश जनक स्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां की निवासी प्रियंका ने अपने तीन बच्चों का मोह छोड़कर कोई जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। घटना के लिए मृतका के परिवार वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी करने का प्रयास किया। मृतका 3 बच्चों की मां थी। लेकिन इन सभी का मोह भी काम नहीं आया। ग्रामीणों के अनुसार विवाहिता प्रियंका गृह कलह से तंग आ चुकी थी। इसीलिए उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया। विशेष बात यह थी कि अभी लगभग 20 दिन पहले ही मृतका ने प्रसव के दौरान एक पुत्र को जन्म दिया था। घटना के लिए प्रियंका की मां रामबेटी पत्नी राधा कृष्ण निवासी ग्राम सूजी जनपद कन्नौज ने ससुरालियों को जिम्मेदार बताते हुए । अपनी बेटी के ससुर रामशरण, सास रन्नो देवी , देवर जगपाल, जेठ सत्यपाल ,ननंद गीता ,पति ब्रह्मपाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मिली तहरीर के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । वहीं थाना पुलिस का कहना है कि मिली तहरीर के आधार पर जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?