Download App from

भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन,दिया ज्ञापन

मथुरा,आरोही टुडे न्यूज 

भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी के संयुक्त नेतृत्व में बरेली जयपुर नेशनल हाईवे पर किसानों की विभिन्न समस्याओं व वृंदावन जहांगीरपुर के किसानों की समस्याओं के संबंध में भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन जिला अधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में उप जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा.भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता टोपी पहन कर बाबा टिकैत अमर रहे भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद चौधरी नरेश टिकैत राकेश टिकैत जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों की समस्याएं उठाती आई है बरेली जयपुर हाईवे पर जो कार्य चल रहा है उनके वाहन गांव को जोड़ने वाले रास्तों व पुलिया को छतिग्रस्त कर रहे हैं उन्हें कौन बनाएगा जैसे सुखदेव सिहोरा कारव मार्ग सिहोरा से देवकरन नगला मार्ग आदि हाईवे का जो तहसील महावन के गांवों में होकर जो कार्य चल रहा है ऊस का नक्शा दिलवाया जाए और किसानों के जो खेतो मे जाने के मार्ग हैं उन मार्गों पर पुल की लंबाई चौड़ाई कितनी है सर्विस रोड कहां कहां पर है और किन-किन गांव को जोड़ा जाएगा जिसका स्पष्टीकरण दें वृंदावन के जहांगीरपुर में प्रशासन द्वारा किसानों से जो वादा किया गया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ किसी भी किसान के ऊपर से फर्जी केस नहीं हटाए गए किसी भी किसान को अभी तक बर्बाद फसल का मुआवजा नहीं दिया गया टूटे हुए मकानों का भी मुआवजा नहीं मिला प्रशासन से किसानों की दो बार वार्ता हुई थी उसके बाद भी प्रशासन अपनी बात पर अमल नहीं कर रहा है बरेली जयपुर हाईवे के सहारे बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली बनवाई जाए जिससे हाईवे का पानी किसानों के खेतों में ना आए बिजली की लाइन जो हाईवे को क्रॉस कर रही है जिसको अंडर ग्राउंड किया जाए खमो में जीरो गिट्टी नहीं डाली जा रही है जििस से किसानों की फसल में बिजली के खंभे गिरने का डर है
वरिष्ठ किसान नेता गजेंद्र सिंह गावर पूर्व मेयर प्रत्याशी रमेश सैनी वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राकेश चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा जनपद का किसान जन समस्याओं से त्रस्त है लेकिन जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं हमारी सभी मांगों पर एक हफ्ते में ध्यान नहीं दिया दो भारतीय किसान यूनियन टिकट के कार्यकर्ता किसानों के साथ एक बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
इस मौके पर प्रमुख रूप से सुनील चौधरी जनसेवक राजवीर नेताजी मोहन चौधरी चुन मुन चौधरी फैजान कुरैशी मलखान सिंह सूरज निषाद दिनेश फौजी भगवानदास मुकुट बिहारी निषाद विनोद निषाद विष्णु निषाद धर्मवीर मोहन नेता दीपक निषाद कोमल सारस्वत मनोज चौधरी तुलसीराम जयप्रकाश चौधरी अशोक निताई मनोज प्रधान गौसना नारायण सिंह आदि मौजूद थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?