फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
राजेपुर के विकास खंड के गांव का कुसुमापुर खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह के निर्देश प्राथमिक विद्यालय कुसुमापुर में 75 में आजादी के महोत्सव पर हर घर तिरंगा लगाने के लिए रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया ।
इस रैली में ग्राम प्रधान अलका सिंह पंचायत सचिव अशोक कुमार प्रधानाध्यापक शिवम दीक्षित ग्राम प्रधान अलका सिंह सहायक अध्यापिका खुशबू चौहान ऑगनवाडी कार्यकर्ती रीता सोमवंशी अभिभावक – शालिनी , सीमा , रामकुमार , गोरेलाल , मनोज , रीता ,सुखनंदन आदि छात्र-छात्राएं – हिमांशी , विवेक , प्रिया , अर्जुन , कुणाल , खुसबू प्राथमिक विद्यालय स्टाफ के साथ बच्चों ने बैंड बाजे के का देश भक्ति धुन के साथ तिरंगा लहराया गांव में प्रधानाध्यापक ने अध्यापक शिवम दिक्षित ने बताया है अमृत महोत्सव कि अंतर शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि समस्त घर व कार्यालय पर 11 तारीख से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा छतों पर लगाएं।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट