Download App from

प्रशिक्षण में आई महिलाओं ने मानक विहीन भोजन देने का लगाया आरोप,जमीन पर बैठकर किया भोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

राजेपुर ब्लाक सभागार में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय एफ टी के माध्यम से जल गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण समूह की महिलाओं को दिया जा रहा है जिसमें महिलाओं को किट वितरित की जाएंगी जो कि महिलाएं गांव में एक महिला हेडपंप से सैंपल लेकर किट से जांच करेंगी पानी शुद्ध है कि अशुद्ध है उस महिला को कुछ भुगतान भी महीने में किया जाएगा 1 ग्राम सभा में 5 महिलाओं को जोड़ा गया है जोकी ब्लॉक क्षेत्र की 655 महिलाओं को प्रशिक्षण देने का रखा गया है जिसमें 8 दिन से प्रशिक्षण चल रहा है जो कि ब्लाक में आज 120 महिलाएं आए उन 6 दिन से खाना नहीं दिया गया एडीओ पंचायत अजीत पाठक के कहने पर 2 दिन से खाना महिलाओं को दिया गया जिसमें मोहिनी निवासी गांधी राजकुमारी मनीष मीना ने बताया कि खाने में केवल पूरी सब्जी मानक के अनुसार नहीं बनी जिसमें ना तो महिलाओं को पानी अचार सलाद मिठाई कुछ नहीं किया गया केवल ट्रेनर द्वारा सब्जी पूड़ी खानापूर्ति कर महिलाओं को खिला दिया गया जिसमें महिलाओं में आक्रोश हो गया कई महिलाओं ने इस बात की जब मीडिया कर्मियों से बात रखें तो ट्रेनर प्रशिक्षण चंद्रशेखर आजाद अनिल कुमार शुभम कुमार रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे । प्रशिक्षण चंद्र शेखर आजाद ने बताया कि उजाला क्लब सेंटर लखनऊ से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

खंड विकास अधिकारी राजेपुर कौशल गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण की कोई जानकारी नहीं है ना कोई खाने से संबंध है।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?