कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
पीआरबी में तैनात मुख्य आरक्षी संजय कुमार राय ने एसबीआई ब्रांच मुंबई के मैनेजर आकाश वर्मा उर्फ नाजिम खा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है l इसमें कहा कि20 मई को चेक बुक जारी कराने के लिए एसबीआई शाखा प्रबंधक मोबाइल नंबर मिलाया l फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम आकाश वर्मा उर्फ नाजिम खा बताया और कहा कि मेन ब्रांच मुंबई से बोल रहा हैl जो पुछा जाए वह बताते जाना पासबुक जारी की प्रक्रिया पूरी कर देंगे l के पूछने पर सब बताते रहे 10 मिनट के अंदर मोबाइल मैसेज आया तो पता चला कि उसके खाते से 80 हजार 840 रुपए निकल गए l दोबारा फोन मिलाया तो नहीं उठा फोन l धोखाधड़ी कर उसके खाते से निकाल लिए गए l
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट