डीजे पर गाने को लेकर विवाद, गोली लगने से युवक घायल,आरोपी गिरफ्तार

शमसाबाद,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

बारात में आये ग्रामीण पर दबंग नें गोली चला दी| जिससे उसके पैर में गोली लग गयी और वह बुरी तरह घायल हो गया| उसे परिजनों नें शहर के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया| पुलिस नें आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार भी कर लिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम बेला सराय गजा निवासी महाराज सिंह पुत्र नेकसे लाल ने बताया की उनके गाँव के ही कन्हैया लाल की पुत्री की बारात आनी थी| जिसमे महाराज का 46 वर्षीय बड़ा भाई शिवशरन बारात में कन्हैया लाल के घर के बाहर खड़ा था| उसी दौरान कन्हैया लाल के बड़े भाई राजाराम पुत्र रामेश्वर दयाल तमंचा लेकर आये और जान से मारनें की नियत से फायर कर दिया| जिससे शिवशरन के गोली पैर में लगी| मामले में आरोपी राजाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया| शिवशरन का उपचार कराया गया| सीओ कायमगंज सोहराब आलम नें बताया कि आरोपी राजाराम को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है|

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?