हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नहीं फूंकने दिया विद्युत अधिकारियों का पुतला

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

नगर व ग्रामीण क्षेत्र की चरमराई विद्युत व्यवस्था से परेशान हो आज एक्स ई एन व एसडीओ का पुतला फूंकने जा रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक कर पुतला छीन लिया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। आपको बता दें कि बीते लगभग 10 दिनों से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है और आंख मिचोली कर रही है ।आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता, कानपुर व बुंदेलखंड के सह संयोजक प्रदीप सक्सेना के नेतृत्व में जवाहर गंज सब्जी मंडी में एकत्र हुए। कार्यकर्ताओ एक्सईएन व एसडीओ का पुतला फूंकने के लिए नगर के मुख्य चौराहे की तरफ जा रहे थे । इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई । पुलिस के 2 जवान मौके पर पहुंच गए । पुलिस के जवानों ने हिजाम कार्यकर्ताओं के हाथों से पुतले को छीन लिया ,और वहां से चले गए।

जानकारी देते हुए प्रदीप सक्सेना ने बताया कि चरमराई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ आज पुतला फूंकने के लिए जा रहे थे ।पुतले को पुलिस ने छीन लिया है । उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हिंदू जागरण मंच एक बड़ा आंदोलन करेगा । वहीं उन्होंने कहा की एसडीओ व एक्सईएन खुलेआम सरकार की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जो नंबर जनता की सुनवाई के लिए जारी किए गए हैं। वह कारगर नहीं हैं। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने कहा की नगर में बंच केबिल जर्जर अवस्था में हैं। जो आए दिन फाल्ट के कारण विद्युत सप्लाई को बाधित करती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की लाइनमैन फाल्ट होने पर सही करने के नाम पर ₹200 का सुविधा शुल्क मांगते हैं। जबकि इस काम के लिए सरकार उन्हें पैसा दे रही है। इस दौरान अनूप चौबे ,अर्जुन बाथम ,सनी शर्मा ,दिलीप कौशल, जय सक्सेना, शिवमंगल कौशल, संजय कोरी, अमित कोरी आदि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?