Download App from

सेशन कोर्ट के बाहर पार्किंग में टूट कर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार,डेढ़ दर्जन से अधिक जलीं गाड़ियां

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में सेशन कोर्ट के बाहर मंगलवार की दोपहर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिर गया, जिससे तार से निकली चिंगारी से गाड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रजीत गौतम, अजीत कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सिंह, राहुल सिंह, अमित श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों की गाड़ियां जलकर राख हो गईं।

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी तार को सही नहीं किया गया। ऐसे में नुकसान की भरपाई की जाए।

कोर्ट के बाहर खड़े अधिकतर वाहन अधिवक्ताओं के थे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तार टूटने की शिकायत पिछले सप्ताह की गई थी, लेकिन मामले का संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में भीषण गर्मी में लोगों का नुकसान हो गया है। अधिवक्ताओं ने जिम्मेदारों से मुआवजे की मांग की है साथ ही इसके लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?