“साहब मैं जिंदा हूं” की तख्ती डालकर ज़िंदा होने की गुहार लगाने महोबा के DM कार्यालय पहुंचे 6 बुजुर्ग, डेढ़ वर्ष से नहीं मिली पेंशन
वृद्धजनों ने बताया- ‘पूर्व ग्राम अधिकारी ने ₹500 की रिश्वत न देने पर उन्हें मरा हुआ कागजों में दिखाया, जिसके बाद पेंशन आना बंद हुई’
