घिरोर, मैनपुरी,आरोही टुडे न्यूज
आवारा गौ वंशों के कारण किसानो की नीद हराम पूरी रात करते रहते है रखवाली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर के ग्राम लापगवा निवासी राजकुमार शाक्य पुत्र मोजीराम शाक्य उम्र 50 वर्ष अपने खेत पर मूग की रखबाली करने गये थे राजकुमार का खेत गांव से थोड़ी दूरी पर है यह वहाँ पर बैठे थे तभी पीछे से साड़ आ गया राजकुमार साड़ के डर से भागे तभी पीछे से साड़ ने टक्कर मार दी और घसीटता रहा जिसके कारण राजकुमार की हालत गंभीर हो गयी ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से राजकुमार को बचाया हालत गंभीर होने के कारण परिजन राजकुमार को सेफ ई अस्पताल में भर्ती करायाहैआवारा गोवंसो को गौशाला में करने के सरकार के आदेशों के बाबजूद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती ग्राम पंचायत लपगवां में आबारा गायों का भारी आतंक है किसान दिन रात रखबाली करते करते परेशान है गांव में ज़िस आवारा गोवंश ने राजकुमार को घायल किया है वह बहुत खतरनाक है जो की कई लोगो पर हमला कर चुका है गांव के लोग साड़ की बजह से लोग लाठी डंडे ले कर ही बाहर निकलते है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है की तत्काल कार्यवाही कर इन आवारा गोवंसो से निजात दिलाई जाये इस मोके पर कमलेन्द्र मिश्रा, पिटू, राजेश कुमार, रामसिंह, राजीव कुमार, पवन कुमार, अवनेश कुमार, प्रवेश कुमार, प्रदीप कुमार, आशाराम, मोनू, संजीव कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।