Download App from

सर्वे छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें नहीं तो होगा आंदोलन

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लोकेश गुट के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम पर संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपाl जिसमें जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही है छापेमारी से हो रहे उत्पीड़न के विरोध को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त कियाl मांगे पूरी ना होने पर संगठन द्वारा उच्च स्तर पर आंदोलन बात करने की कही गईl गुरुवार दोपहर 12:00 बजे नवीन मंडी समिति स्थित नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के प्रतिष्ठान पर व्यापारी नेता एक तंत्र हुए और एक जुलूस के रूप में बाइकों पर नारेबाजी करते हुए पुरानी गल्ला मंडी, लोहाई बाजार, श्यामा गेट, बजरिया , काजम खा, होते हुए तहसील परिसर पहुंचे .

व्यापारी नेताओं ने जीएसटी विवाद मुर्दाबाद छापेमारी बंद करो के नारे बुलंद किए l व्यापारी नेताओं
वित्त द्वारा मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा गया l जिसमें कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 16 मई से लेकर 15 जून तक कि जाने वाली जांच सर्वे जांच में जीएसटी मै छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर रहे हैंl कुछ समय पूर्व संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे और छापेमारी की कार्रवाई की गई है l प्रत्येक महानगर, नगर के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन कर जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली की जा रही हैl चंद्र फर्जी फार्म को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के यहां जांच सर्वे में छापेमारी की कार्रवाई का कोई औचित्य नहीं है l फर्जी बिलिंग फर्जी आधार कार्ड अन्य कागजात लगाकर रजिस्ट्रेशन व कारोबार करना विभाग के लिए अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं हैl संपूर्ण भारत वर्ष में हजारों की संख्या में सचल दस्ते काम कर रहे हैं जो छोटी-छोटी टेक्निकल कमियों नाम पर गाड़ियां रोक कर जुर्माने की कार्रवाई करते हैं l जिससे स्पष्ट है कि फर्जी बिलिंग का कार्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं चल सकता .

फार्म रजिस्ट्रेशन करते समय सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं जिसकी स्कूटनी सॉफ्टवेयर में अधिकारियों द्वारा की जाती है l संपूर्ण जांच होने के बाद स्टेशन जारी किया जाता है l किसी भी कागज के स्पष्ट ना होने पर कई बर पोर्टल पर आवेदन कर्ता के स्पष्टीकरण मांगा जाता है l पूरी तरीके से सभी जांच प्रक्रिया होने के बाद भी यदि बोगस फार्म का रजिस्ट्रेशन होना है l इसके लिए विभाग के पोर्टल का सॉफ्टवेयर या संबंधित अधिकारी जिम्मेदार हाेना चाहिएl व्यापारी के यहां छापेमारी के स्थान पर पोर्टल अधिकारियों की कारगुजारी पर भी ध्यान देना अति आवश्यक हैl किसी भी समय फर्जी बिलिंग बोगस की जांच के लिए स्वतंत्र है l जिसके लिए विभाग टीम लगातार काम कर रही हैlजीएसटी विभाग द्वारा लगातार नए-नए तरीकों से व्यापारियों मैं सर्वे छापेमारी के नाम पर भय का वातावरण बनाकर एक तरफ कार्रवाई की जा रही है l जिससे व्यापार घटेगा भी नुकसान होगा फर्जी बोगस फार्म में पाए जाने वाले रजिस्ट्रेशन जारी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध की जांच की कार्रवाई की जाए l व्यापारियों के यहां की जा रही सर्वे की छापे की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की .

व्यापारियों ने कहा कि उनकी मांगे पूरी ना हुई तो उच्च स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे l ज्ञापन देने वाले पवन गुप्ता, मनोज कौशल, अमित सेठ, संजय गुप्ता, अतुल गुप्ता, सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, विनीत सक्सेना, जितेंद्र रस्तोगी, विशाल गुप्ता, सुशील कुमार, अभिषेक अग्रवाल, पवन कौशल, आशीष सक्सेना, बृजेश कुमार, संजय कुमार वरिष्ठ भाजपा नेत्री व्यापारी नेता महिला कमेटी रश्मि दुबे , अर्चना चौहान मौजूद रहे.

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?