अधेड़ ने लगाया दबंगों पर गोली मारने का आरोप, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

अजमतपुर के पास प्रेम नगर निवासी अधेड़ ने दबंगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है पुलिस द्वारा उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।जहां उसका उपचार जारी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव प्रेमनगर निवासी 48 वर्षीय रामरतन पुत्र रामपाल अपनी बहन के घर खुदागंज जनपद शाहजहांपुर बाइक से जा रहे थे उनका कहना है कि जब वह कोतवाली क्षेत्र के गांव अजमतपुर के पास पहुंचे, तभी गांव बीसलपुर दक्षिणी जनपद पीलीभीत निवासी भगवान दास पुत्र चमनलाल उनके पुत्र प्रभाकर व अन्य लोगों ने उनकी बाइक रोक ली और गाली गलौज करने लगे ।जब तक अधेड़ को समझ में आता है इसी दौरान बताया कि दबंगों ने फायर कर दिया पीड़ित का आरोप है कि फायर उसकी पीठ पर लगा ।फिलहाल में सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया है ।पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी सुनीता देवी अब उसे छोड़ चुकी है और भगवानदास पुत्र चमनलाल के साथ रह रही है इसी रंजिश में भगवान दास तथा उसके साथ आए अन्य लोगों ने उसे रास्ते में खेत का गोली मारी है फिलहाल में पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है ।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?