Download App from

 मारपीट में महिला घायल,परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र को कार ने मारी टक्कर, 151 कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर निकाली यात्रा,

मारपीट में महिला घायल
बिछवा,मैनपुरी  आरोही टुडे न्यूज 
थाना क्षेत्र के गांव खटाना में मामूली विवाद के चलते एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराया है।
गांव खटाना निवासिनी सुनीता पत्नी राधेश्याम ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव निवासी गोरेलाल पुत्र दिवारी रहीश पाल पुत्र सोनेलाल सुरेश चंद्र पुत्र श्री राम और सत्य वीर पुत्र रहीश पाल ने उसे मारा पीटा है साथ ही गाली गलौज दी है जान से मारने की धमकी भी दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।

परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र को कार ने मारी टक्कर।
बिछवा,मैनपुरी, आरोही टुडे न्यूज 
थाना क्षेत्र के गांव अंजनी के समीप चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय से परीक्षा देकर वापस लौट रहे एक छात्र को पीछे से आ रही एक कार के चालक में तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।
मैनपुरी के नगला मूले निवासी शिवम कुमार पुत्र सुभाष सिह चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय अंजनी से बीएस सी परीक्षा देकर वापस आ रहा था ।तभी आरसीएल स्कूल के समीप पीछे से एक कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

151 कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर निकाली यात्रा

बैंड बाजों के साथ निकाली गई 151 कलशो की यात्रा

पावन धाम अंजनी मंदिर पर कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा।
भवसागर से पार लगाती है भागवत

बिछवा,मैनपुरी, आरोही टुडे  न्यूज 

पावन धाम संकट मोचन हनुमान मंदिर अंजनी के प्रांगण में भागवत कथा से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से 151 कलशो की यात्रा बैंड बाजे व डीजे के साथ निकाली गई। यात्रा कथा पंडाल से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मंदिरों गलियों से से घूमती हुई बाद में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से कलशो की स्थापना कराई गई।
कथा के पहले दिन प्रवचन देते हुए कथा वाचिका राधिका किशोरी ने कहा कि बड़े सौभाग्य से और काफी पुण्य कर्मों से हमें भागवत कथा सुनने व कराने का अवसर प्राप्त होता है। जिस धरा पर जिस क्षण में भागवत कथा प्रारंभ होती है उस गांव के लिए उस नगर के लिए वह समय प्रभु की कृपा से ही प्राप्त होता है। भागवत कथा हमें भवसागर से पार लगाती है। भागवत कथा सुनने का अवसर भी प्रभु की असीम कृपा से ही प्राप्त होता है। संसार में सत्कर्म और सेवा भाव ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। जब जहां जितनी देर जिस समय प्रभु की भक्ति करने का अवसर मिले तो मनुष्य को इस माया रुपी दुनिया से अलग होकर प्रभु की शरण में जाना चाहिए। कथा में स्वामी हरिदास महाराज महंत के साथ साधु राम सिरसा हर दास आचार्य हरिद्वार ओमेंद्र यादव रमेश सिंह विनोद कुमार योगेश पप्पू राजू रविनंदन सिंह रामू यादव हरिराम छोटेलाल छोटेलाल अनोखेलाल साधु अन्नू छोटे सो हरन दद्दा आदि लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?