फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव खुशहाली नगला निवासी सत्यपाल का 10 वर्षीय पुत्र दिन मंगलवार को 2:00 बजे घर से गायब हो गया था थाना पुलिस को सूचना दी गई थाना अध्यक्ष अनिल कुमार चौबे द्वारा टीम गठित कर बच्चे को 12 घंटे के अंदर तलाश कर लिया गया और बच्चें को थाना परिसर में लाया गया और पिता सत्यपाल को बुला कर उप निरीक्षक सुधा पाल ने बीती रात बच्चे को माता पिता के हवाले कर दिया वहीं क्षेत्र में सभी के लोगों मुखारविंद पर एक ही बात आ रही हैं कि जब से थाना अध्यक्ष अनिल कुमार चौबे आए जब से थाने का चार्ज सभाला तब से लोगो के साथ न्याय किया जा रहा है और अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया अपराधियों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगा तार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं |
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मेरी टीम लगातार सक्रिय है जो अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है और ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने का काम कर रहे हैं मेरा क्षेत्र के लोगों से अपील है कि क्षेत्र में शांति कायम रखें और जो उपद्रवी हैं उन्हें मुझे अवगत कराएं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में किसी भी प्रकार का उपद्रव ना फैल सके और भ्रमण के दौरान अग्निवीर योजना के बारे में युवाओं को जागरूक किया।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
