फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो बच्चे को सामान्य जिंदगी जीने से रोक सकती है। इससे बचने के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है | यह बातें रविवार को सिविल अस्पताल लिंजीगंज में लगे पोलियो बूथ पर सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहीं। उन्होंने डेढ़ वर्ष के दानिया को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारम्भ किया।
सीएमओ ने अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि –सभी लोग अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें क्योंकि यह आपके बच्चे को पोलियो से सुरक्षा प्रदान करेगी | सभी ग्राम प्रधान, सभासद व अन्य विभाग के लोग भी इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें |
सीएमओ ने कहा कि पोलियो का टीका बच्चे को पोलियो की बीमारी से बचाता है। पोलियो बहुत ज्यादा संक्रामक है जो संक्रमित के मल से फैलती है। पोलियो वायरस नर्वस सिस्टम तक पहुंच जाता है। इससे दिव्यांगता तक का जोखिम रहता है | उनका कहना है की अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए निजी अस्पताल व नर्सिंग होम की मदद भी ली जा रही है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि पोलियो दिवस के अवसर पर जिले में लगभग 911 बूथों का गठन किया गया है जिस पर लगभग 2.81 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में घर घर के लिए 691 टीमों को लगाया गया है साथ ही 29 ट्रांजिट टीम भी लगाई गई हैं जो बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, चौराहा आदि पर आने जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी l यह अभियान आज से शुरू होकर 5 मई तक चलेगा l इस दौरान किसी भी कारणवश छूटे हुए बच्चों को बीटीम लगाकर पूरा किया जायेगा l
इस दौरान सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुल चतुर्वेदी, यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित, चाई से शबाब हुसैन रिजवी , आईओ अक्षय सेंगर व अन्य लोग मौजूद रहे |