पीड़ित बालक व उसकी माँ
कायमगंज, फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की महिला देने जा रही थी बली महिला के घर के पास लगे हैंड पंप से 7 वर्ष का बालक भरने गया था पानी । महिला बालक को खींचकर ले गई अपने घर महिला ने बालक को घर के अंदर बने कुएं में लटकाया । बालक की चीख पुकार सुन गांव के पूर्व प्रधान घर के अंदर पहुंचे। बालक को महिला के चंगुल से छुड़ाया बालक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने महिला खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कहा की गांव की शिल्पी पत्नी इंद्रेश गंगवार दिनांक 14-5-2023 को समय करीब 10 बजे सुबह मेरा पुत्र सनी उम्र करीब 7 वर्ष घर से दूध की डेरी के पास लगे सरकारी नल पर पानी भरने गया था । तभी मेरे गांव की शिल्पी पत्नी इंद्रेश गंगवार द्वारा मेरे पुत्र सनी को नल से खींच कर घर में ले गई । और मेरे पुत्र सनी की बली देने के लिये शिल्पी ने अपने घर के अन्दर बने कुँआ में मेरे पुत्र सनी को लटका दिया। इतमें में मेरा पुत्र चिल्लाने लगा चिल्लाने की आज सुनकर मेरे गाँव के पूर्व प्रधान कौशल किशोर घर के अंदर आ गए और मेरे पुत्र को बचाया । यह सारी बात मेरे बच्चों ने घर आकर बताई इस बात की शिकायत मैंने शिल्पी के घर जा कर तो वह आग बबूला हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन धारा 307 में शिल्पी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट