कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
ग्रामीण की शिकायत पर पूर्व प्रधान के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की जांच करने के लिए आज 4 सदस्य टीम गांव पहुंची जहां उसने जांच पड़ताल की .
आपको बता दें कि विकासखंड कायमगंज के गांव रशीदाबाद ब्रम्हनान निवासी मनोज पांडे ने मुख्यमंत्री से जनसुनवाई पोर्टल के जरिए शिकायत की थी ।जिस पर आज डीएसओ सुरेंद्र सिंह सचिव शिवम तिवारी सहित 4 सदस्य टीम मौके पर जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची ।टीम ने शिकायतकर्ता के द्वारा दिए गए बिंदुवार निर्माण कार्यों की जांच की ।
शिकायतकर्ता का कहना है कि पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल में लाखों रुपए का घोटाला किया है और हकीकत में कार्य नहीं करवाए हैं ।टीम द्वारा खड़ंजा निर्माण नाली निर्माण मनरेगा कार्य योजना सहित तमाम जाचे की गई ।जानकारी देते हुए डीएसओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जांचें की गई हैं । रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही जिलाधिकारी को भेजी जाएगी ।जांच के दौरान दोनों पक्षों में गहमागहमी भी देखने को मिली ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट